UP News: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल चलाएगा 52 स्पेशल ट्रेनें, त्योहारों पर यात्रियों को मिलेगी राहत

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल चलाएगा 52 स्पेशल ट्रेनें

यूनिक समय, नई दिल्ली। दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल 52 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए रेलवे बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर एक हफ्ते के भीतर अनुमति मिलने की उम्मीद है। मंडल प्रशासन ने इन ट्रेनों के रूट और समय सारिणी पर काम शुरू कर दिया है।

वर्तमान में, लखनऊ से मुंबई और हावड़ा जाने वाली ट्रेनों में ‘रिग्रेट’ की स्थिति है, यानी इनमें टिकट उपलब्ध नहीं हैं। दिल्ली रूट की प्रमुख ट्रेनों जैसे लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, गोरखधाम और वैशाली में वेटिंग लिस्ट 170 तक पहुँच गई है, जबकि मुंबई रूट पर यह आँकड़ा 150 से ऊपर है। इस कारण, त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतें हो रही हैं।

प्रस्तावित 52 स्पेशल ट्रेनें कई प्रमुख रूटों पर चलेंगी, जिनमें दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू, पटना, हावड़ा, जयपुर और अहमदाबाद शामिल हैं। इन ट्रेनों में जनरल से लेकर एसी कोच तक की सुविधाएँ होंगी।

लंबी दूरी की इन ट्रेनों के अलावा, छोटी दूरी के यात्रियों के लिए सर्कुलर ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें लखनऊ से बाराबंकी, अयोध्या, प्रयागराज, और वाराणसी होते हुए वापस लखनऊ लौटेंगी, जिससे स्थानीय यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।

रेलवे मंडल का कहना है कि रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलते ही इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Breaking News: हैदराबाद में 9वीं कक्षा की तीन छात्राओं से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*