
यूनिक समय, मथुरा। सुरीर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला ओहावा में बारिश के बाद डेंगू का प्रकोप आए दिन बढ़ता जा रहा है। इससे ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा कोई परिवार नहीं है कि उसके 2-4 लोग बुखार और डेंगू से पीड़ित न हो।
ग्रामीण रामवती, राजकुमारी, सत्यवीर सिंह, कालीचरण ने बताया कि गांव में हालात गंभीर होते जा रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों में डाक्टर मनमानी रकम वसूली जा रही है। इसके बाद भी मरीजों को राहत नहीं मिल पा रही। गामीणों का कहना है कि अभी तक कोई स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव नहीं पहुंची है।
नगला ओहावा गांव के किसानों ने कहा कि बीमारी के चलते खेतों में खड़ी ज्वार और बाजरा की फसल कटाई भी नहीं हो पा रही है। पहले ही बाढ़ ने ज्यादातर पूरी फसल नष्ट कर दी है। जो भी बची है,वो बीमारी के कारण खेतों में खराब होती जा रही है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: मथुरा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक किशोर और एक महिला की मौत
Leave a Reply