
यूनिक समय, नई दिल्ली। लखनऊ के जानकीपुरम गार्डेन निवासी व्यवसायी अतुल कुमार जैन की 21 सितंबर को स्कूटी में लात मारकर हत्या करने का मुख्य आरोपी और फरार हिस्ट्रीशीटर संजय यादव का शव सोमवार को सीतापुर में मिला है, जिससे हड़कंप मच गया। संजय पर लखनऊ पुलिस ने ₹50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसे बढ़ाकर ₹1 लाख करने की रिपोर्ट भी तैयार की गई थी।
सीतापुर में मिला शव और पहचान
संजय यादव का शव सीतापुर में नीलगांव मार्ग पर लालपुर तिराहे के किनारे मिला। सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर एक लखनऊ नंबर की बाइक पड़ी थी, जिससे मृतक की पहचान थाना बक्शी का तालाब के विजयपुर निवासी 40 वर्षीय संजय यादव के रूप में हुई। सूचना मिलते ही लखनऊ की गुडंबा थाना पुलिस सीतापुर के लिए रवाना हो गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, सीतापुर दुर्गेश सिंह ने बताया कि युवक आपराधिक प्रवृत्ति का था, और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाएगी।
हत्या कर शव फेंके जाने का संदेह
शव के पास मिले साक्ष्यों से हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। संजय के गले पर चोट के निशान मिले हैं, उसके मुंह से झाग निकल रहा था, और पैरों के नाखून रगड़े हुए थे। ग्रामीणों का मानना है कि संजय की हत्या कहीं और करके उसका शव मोटरसाइकिल से लाकर यहाँ डाला गया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
संजय यादव का आपराधिक रिकॉर्ड और हत्या का मामला
व्यवसायी अतुल जैन का हत्यारा संजय यादव हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर के विभिन्न थानों में 12 से अधिक मुकदमे (लूट, चेन स्नेचिंग आदि) दर्ज थे। जेसीपी एलओ बबलू कुमार के अनुसार, उस पर करीब 18 केस दर्ज थे और वह लगभग पाँच माह पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था।
संजय ने 21 सितंबर की सुबह अपने साथी के साथ चेन लूट के बाद स्कूटी से पीछा कर रहे अतुल जैन की स्कूटी में लात मारकर टक्कर मारी थी, जिससे अतुल जैन पास खड़े डाले से टकराकर गंभीर रूप से घायल हुए और उनकी मौत हो गई थी।
इस मामले में पुलिस ने 25 सितंबर को मुठभेड़ के दौरान संजय के साथी अरविंद कुमार को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन संजय यादव फरार हो गया था।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Breaking News: AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से हुई कमाई को लेकर उठाए सवाल
Leave a Reply