Mathura News: यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा; बलदेव के पास डिवाइडर से टकराकर पलटी प्राइवेट बस, 13 यात्री घायल

बलदेव के पास डिवाइडर से टकराकर पलटी प्राइवेट बस

यूनिक समय, मथुरा। नोएडा से कानपुर के लिए जा रही एक प्राइवेट बस थाना बलदेव के यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन संख्या 131 पर डिवायडर से टकरा कर पलट गई। बस में सवार 40 सवारियों में से 13 सवारियां घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।

मंगलवार की मध्य रात करीब दो बजे नोएडा से कानपुर के लिए चालीस सवारियों को लेकर प्राइवेट बस डिवायडर से टकरा कर पलट गई। बताया गया कि चालक नींद का झपकी आ गई और बस पलट गई। एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना का पता पुलिस की पीआरवी ने थाना बलदेव को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में घायल हुए यात्रियों को अन्य यात्रियों की सहायता से बाहर निकाला।

घायलों में औरया निवासी मीरी देवी, सुशील व मदन सिंह, जालौन निवासी साहिल खान, यूनस और अमन उन्नाव की रहने वाली मानसी कानपुर देहात के रहने वाली आराधना, कानपुर नगर की रहने वाले आदिल, कुमींद, अरविंद सिंह व सारु, फतेहपुर के प्रमोद यादव घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से आगरा के एसएन मेडिक्ल कालेज भेज दिया। इसके साथ ही 23 सवारियों को पुलिस ने अलग-अलग वाहनों से उनके गंतव्य को भेज दिया।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Trophy Controversy: PCB/ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने BCCI से मांगी माफी, ट्रॉफी लौटाने से किया इनकार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*