
यूनिक समय, कोसीकलां (मथुरा)। नंदगांव रोड पर सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान कोसीकलां स्थित एक हास्पिटल में मौत हो गई। परिवार के लोगों को दो घंटे तक डाक्टर उसे दूसरे हास्पिटल में ले जाने का दबाव बनाते रहे। परिवार के लोग युवक की मौत को लेकर हास्पीटल में जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बरसाना निवासी गब्बर नंदगांव रोड पर हुई दुर्घटना में घायल हो गया था। पैर टूटने पर परिवार के लोगों ने उसे कोसीकलां के गोयल नर्सिग होम में भर्ती कराया था। पैर का ऑपरेशन होने के बाद आज उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग इसे देख कर परेशान हो गए।
डाक्टरों ने परिवार के लोगों को उसे दूसरे अस्पताल में ले जाने को कहा। परिवार के लोगों को उसकी मौत हो जाने का पता लगा तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। नर्सिग होम के डाक्टर दो घंटे तक उसके जिंदा होने का ड्रामा करते रहे। नर्सिग होम में हंगामा बढ़ने पर पुलिस भी वहां आ गई। पुलिस भी युवक के परिवार वालों पर ही दबाव बनाने लगी। परिवार के लोग इस बात पर अड़ गए कि दूसरे हास्पिटल के डाक्टरों को यहां बुलाया जाए। इस पर डा. आनंद अग्रवाल, डा. नरेश अग्रवाल और अनुराग को दुर्घटना में घायल युवक के परीक्षण के लिए बुलाया गया। तीनों डाक्टरों ने उसे देखा और वहां से चले गए। हंगामे के बाद नर्सिग होम के डाक्टरों ने युवक गब्बर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार वालों का आरोप है कि वह ऑपरेशन के बाद ठीक था। चिकित्सकों ने उसे जब इंजेक्शन लगाया उसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत के बाद भी डाक्टर उसके जिंदा होने का नाटक करते रहे। परिवार के लोगों कहना है कि गब्बर की मौत डाक्टरों की लापरवाही के कारण हुई। वहीं नर्सिग होम के डा.आनंद अग्रवाल का कहना है कि युवक गुटखा का सेवन करता था। उसकी सांस नली में गुटखा फंस गया था। उसे निकाला गया था। इस मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का पता लगेगा मौत का कारण क्या था।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा; बलदेव के पास डिवाइडर से टकराकर पलटी प्राइवेट बस, 13 यात्री घायल
Leave a Reply