
यूनिक समय, गोवर्धन। राधाकुण्ड में दीपावली से पहले होने वाले अहोई अष्टमी मेले की तैयारियो और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोवर्धन पीडब्लुडी गेस्ट हाउस सभागार में बैठक हुई। एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो ने भीड़ को नियंत्रित करने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने पर विस्तुत चर्चा की।
बैठक में एसपी देहात सुरेश चंद रावत, एसडीएम गोवर्धन, सीओ गोवर्धन सहित पुलिस और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। अहोई अष्टमी मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए राधाकुण्ड नगर पंचायत अध्यक्ष भी शामिल थे।
अहोई अष्टमी के दिन संतान प्राप्ति की कामना लेकर देश-विदेश से हजारों दंपति पवित्र राधा कुंड और श्याम कुंड में स्नान करने आते हैं । इस पर्व पर कुंडो में डुबकी लगाने की प्राचीन धार्मिक मान्यता है जिसके कारण एक ही दिन में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इतनीभीड का सुरक्षित प्रबंधन प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। अधिकारियों ने बैठक में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था पर विचार विमर्श किया।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा; बलदेव के पास डिवाइडर से टकराकर पलटी प्राइवेट बस, 13 यात्री घायल
Leave a Reply