
यूनिक समय, मथुरा। वृंदावन में शनिवार, 4 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय सनातन हिंदू संगम का भव्य आयोजन किया गया। यह सम्मेलन चार धाम मंदिर वृंदावन मार्ग पर संपन्न हुआ और दोपहर 4 बजे तक चला। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बांके बिहारी जी के चित्रपट पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
सम्मेलन का उद्देश्य और चर्चा के विषय
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के साथ-साथ समाज में एकता और जागरूकता का संदेश देना रहा। सम्मेलन में देशभर से संत-महात्मा, धर्माचार्य और समाजसेवी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने गौसेवा, मंदिर संस्कृति, चार धाम मंदिरों के विकास और युवा पीढ़ी को भारतीय मूल्यों से जोड़ने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
आयोजन समिति और ‘सनातन एकता पदयात्रा’
अंतरराष्ट्रीय सनातन हिंदू संगम कार्यक्रम की अगुवाई पं. पुलकित महाराज (राष्ट्रीय अध्यक्ष, वक्फविरोधी संघर्ष दल) ने की। उनके साथ व्यवस्थापक दीपक राय और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभूषण सिंह राय ने सहयोग किया, जबकि सहसंयोजक पं. बिहारी लाल वशिष्ठ ने विशेष भूमिका निभाई। इस अवसर पर ‘सनातन एकता पदयात्रा’ का प्रमुख संकल्प लिया गया। यह यात्रा 7 नवंबर को दिल्ली स्थित कात्यायनी शक्ति वीर मंदिर से शुरू होगी और लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 16 नवंबर को वृंदावन स्थित बिहारी लाल जी मंदिर पर संपन्न होगी।
इस पदयात्रा का उद्देश्य भारत को जाति और भेदभाव से मुक्त करके आत्मनिर्भर, सशक्त और विश्व गुरु राष्ट्र बनाना है। आयोजकों ने इस आयोजन को भारत में सनातन एकता और सांस्कृतिक जागृति का प्रतीक बताया और श्रद्धालुओं से धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के उत्थान में योगदान देने की अपील की।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: बलदेव के प्राथमिक विद्यालय बलरामपुर में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह पर छात्रों को दिलाई गई शपथ
Leave a Reply