Mathura Latest News: राधा कुंड में अहोई अष्टमी मेले की तैयारी तेज; एसएसपी, एडीएम ने किया निरीक्षण

राधा कुंड में अहोई अष्टमी मेले की तैयारी तेज

यूनिक समय, मथुरा। आगामी अहोई अष्टमी पर्व को देखते हुए शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार, एडीएम प्रशासन और एसडीएम गोवर्धन ने राधा कुंड क्षेत्र में तैयारियों का जायज़ा लिया। यह पर्व 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

अधिकारियों ने राधा कुंड स्नान क्षेत्र, पार्किंग व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि अहोई अष्टमी स्नान को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मेले में लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिसके लिए यातायात और सुरक्षा व्यवस्था की विशेष योजना बनाई गई है। कुंड पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।

उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि जो भी तैयारियां अधूरी हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। एडीएम प्रशासन ने नगर पंचायत अधिकारियों को साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। वहीं, स्वास्थ्य विभाग को मोबाइल मेडिकल यूनिट और एंबुलेंस सेवा तैनात रखने के आदेश दिए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि अहोई अष्टमी पर्व शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जाएगा।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura News: ‘सनातन एकता’ और ‘विश्व गुरु राष्ट्र’ के संकल्प के साथ वृंदावन में अंतरराष्ट्रीय सनातन हिंदू संगम का भव्य आयोजन

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*