
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पूरब और पश्चिम संभागों में जोरदार बारिश के बाद, अब पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार को पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि होने की आशंका है।
पश्चिमी यूपी में भारी बारिश और ओले का अलर्ट
इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलेंगी और लगभग 38 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात (बिजली गिरने) की भी आशंका है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश, गरज के साथ छींटे और ओलावृष्टि होने की संभावना है। बुधवार से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
15 जिलों में ओलावृष्टि की संभावना
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ ओले गिर सकते हैं।
13 जिलो भारी बारिश का येलो अलर्ट
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है।
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से सोमवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। यह बूंदाबांदी गर्मी और उमस से राहत दिलाएगी। यदि विक्षोभ की तीव्रता ज्यादा रही, तो मंगलवार को भी बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की परिस्थितियाँ बनी रह सकती हैं। मौसम विभाग ने बुधवार से पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम के शुष्क रहने के संकेत दिए हैं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: SMS अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग से 8 मरीजों की दर्दनाक मौत, PM मोदी और CM ने जताया दुख
Leave a Reply