Mathura News: ठा. बांकेबिहारी मंदिर में हाईपावर कमेटी के आदेश दरकिनार, शरद पूर्णिमा पर सेवायतों की खींचतान में फंसे श्रद्धालु

शरद पूर्णिमा पर सेवायतों की खींचतान में फंसे श्रद्धालु

यूनिक समय, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में आज सुबह सेवायतों की मनमानी से श्रद्धालु परेशान नजर आए। श्रंगार आरती के समय पट बंद रहने से दर्शन तक नहीं हुए। शरद पूर्णिमा पर मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी ने सुबह और शाम को ठाकुरजी को जगमोहन में विराजित करने के आदेश दिए थे।

इसके लिए कमेटी के सचिव एवं जिलाधिकारी सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार ने रविवार की रात सेवायतों से सामंजस्य बनाकर ठाकुरजी को जगमोहन में विराजित करने की सलाह दी थी। लेकिन, मंदिर सेवायत गौरव गोस्वामी और फ्रैंकी गोस्वामी अपनी बात पर अड़े रहे। इससे भक्त श्रृंगार आरती के दर्शन से वंचित रहे। वैसे शरद पूर्णिमा पर ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के आंगन को सफेद पर्दो और गुब्बारों से सजाया गया था। ठाकुर जी को आज श्वेत पोशाक धारण कराई और हाथों में बांसुरी लगी थी। मोर मुकुट कटि काछनी कर मुरली उर माल। यहि बानिक मो मन बसौ सदा बिहारीलाल । दर्शन करने के लिए आए श्रद्धालु ठाकुरजी की छवि को निहारते नजर आए। उनकी नजरें हट नहीं रही थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और निजी सिक्योरिटी गार्ड मशक्कत करते देखे गए। श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए लाइन में लगकर काफी देर लगी। मंदिर के आंगन में पहुंचते ही श्रद्धालु ठाकुर बांकेबिहारी महाराज की जय-जयकार करते भक्ति भाव में डूबे नजर आए।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Patna News: CM नीतीश कुमार ने मेट्रो के पहले फेज का किया शुभारंभ, 9.35 किमी लंबी सुरंग और 6 भूमिगत स्टेशनों की रखी आधारशिला

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*