
यूनिक समय, नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कूटनीतिक हमला बोला। ‘महिलाओं, शांति और सुरक्षा’ पर हुई बहस के दौरान, भारत ने पाकिस्तान के इन सामाजिक क्षेत्रों में खराब रिकॉर्ड और दयनीय स्थिति पर करारा प्रहार किया।
पाकिस्तान पर लगाए गंभीर आरोप
UNSC में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वथनेनी हरीश ने अपने तीखे भाषण में कहा कि पाकिस्तान पर 4,00,000 महिलाओं के व्यवस्थित नरसंहार और सामूहिक बलात्कार को मंजूरी देने का आरोप है।
राजदूत हरीश ने पाकिस्तान द्वारा हर साल जम्मू-कश्मीर पर ‘भ्रम फैलाने और साजिश रचने’ की कड़ी निंदा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिला, शांति और सुरक्षा के एजेंडे पर भारत का रिकॉर्ड बेदाग है। हरीश ने पाकिस्तान को घेरते हुए कहा, “एक देश जो अपने ही लोगों पर बमबारी करता है, व्यवस्थित नरसंहार करता है, वह केवल गुमराह करने और अतिशयोक्ति के साथ दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर सकता है।”
भारत की यह कड़ी प्रतिक्रिया संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थाई मिशन का हिस्सा रहीं साईमा सलीम की टिप्पणी पर आई है। सलीम ने आरोप लगाया था कि कश्मीरी महिलाओं की दशकों से दुर्दशा हो रही है और वे ‘युद्ध के हथियारों के रूप में इस्तेमाल’ की गईं तथा ‘यौन हिंसा को भी सालों से सहन’ कर रही हैं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: UP News: ऑडिट और खर्च रिपोर्ट न देने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 127 राजनीतिक दलों को जारी किया नोटिस
Leave a Reply