
यूनिक समय, नई दिल्ली। सम्मिलित राज्य एवं प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा और सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 12 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा शहर के 59 केंद्रों पर होगी, जिसमें कुल 27,456 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा का समय और प्रशासनिक तैयारी
जिलाधिकारी (DM) विशाख जी. ने लोक सेवा आयोग परीक्षा भवन में केंद्र व्यवस्थापकों, सह केंद्र व्यवस्थापकों, नोडल अधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक बैठक की। उन्होंने सभी को लोक सेवा आयोग की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया की परीक्षा शहर के 59 केंद्रों पर होगी और दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी।
परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 59 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 59 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस सुरक्षा में प्रश्न पत्र केंद्रों तक पहुँचाएंगे। उन्होंने केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की जाँच सुनिश्चित करने और केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन आदि जमा कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में आयोग के उप सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति ज्योति गौतम, और जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार भी उपस्थित रहे।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: UP News: CM योगी ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर संविदा सफाई कर्मियों को दी बड़ी सौगात
Leave a Reply