UP News: CJI पर जूता फेंकने की कोशिश की घटना के विरोध में AAP का 10 अक्टूबर को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का एलान

CJI पर जूता फेंकने के विरोध में AAP का एलान

यूनिक समय, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) पर जूता फेंकने की कोशिश की घटना के विरोध में 10 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। आप सांसद संजय सिंह ने इस घटना को चीफ जस्टिस पर नहीं, बल्कि “भारत के संविधान, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों और भारत की आत्मा पर हमला” बताया।

AAP की मुख्य मांगें

सांसद संजय सिंह ने इस बात पर हैरानी जताई कि CJI पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाला व्यक्ति खुलेआम टीवी पर आकर गर्व से अपने कृत्य पर कोई अफसोस न होने की बात कह रहा है, फिर भी उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। AAP की मांग है कि मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने का प्रयास करने वाले शख्स को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

पार्टी ने यह भी मांग की है कि मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक वीडियो (जैसे कि गले में हांडी बांधने की पुरानी, अपमानजनक प्रथा की याद दिलाने वाले वीडियो) और आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाले सभी ट्विटर हैंडल और व्यक्तियों को तुरंत बैन और गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mission Shakti: कानपुर में परितोष कॉलेज की छात्रा श्रद्धा दीक्षित बनीं एक दिन की DM, संभाली कमान

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*