
यूनिक समय, मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत, महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बुधवार को एक प्रेरणादायक पहल की गई। मथुरा जिले के राजकीय हाई स्कूल, लोहवन की दसवीं कक्षा की छात्रा लवली को सांकेतिक रूप से एक दिन का जिलाधिकारी (DM) बनाया गया।
डीएम ने किया स्वागत
मथुरा के वर्तमान जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने छात्रा लवली का स्वागत किया और उसे सम्मानित करते हुए एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। डीएम सिंह ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और भारतीय समाज हमेशा से महिलाओं को ‘मातृशक्ति’ के रूप में देखकर उनका सम्मान करता आया है।
लवली ने संभाली कमान
एक दिन की जिलाधिकारी बनी छात्रा लवली ने कार्यालय में आकर कुछ लोगों की शिकायतें सुनीं और उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान छात्रा लवली ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “अगर मैं भविष्य में सच में डीएम बनती हूं, तो लोगों की सभी समस्याओं का निवारण करूंगी।”
डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बालिकाओं को प्रशासनिक सेवाओं में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और उनमें आत्मविश्वास पैदा करते हैं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: संत प्रेमानंद महाराज से मिलने केली कुंज पहुंचे संत गुरु शरणानंद, संत को देख भावुक हुए प्रेमानंद महाराज
Leave a Reply