
यूनिक समय, मथुरा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (बीसीपी) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुँचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए मंडियों की खराब व्यवस्था पर रोष जताया।
किसानों की प्रमुख समस्याएँ और बीसीपी की मांगें
बीसीपी पदाधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले किसानों को अपनी फसलें मंडी में खुले आसमान के नीचे रखनी पड़ती हैं। टीन शेड न होने के कारण बारिश या धूप से फसलें खराब हो जाती हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है।
पार्टी की प्रमुख मांगें
सभी मंडियों में फसलों को सुरक्षित रखने के लिए टीन शेड की व्यवस्था तुरंत कराई जाए। खराब हुई फसलों के लिए किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। मंडियों में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर की जाए और बाहर से आने वाले किसानों के लिए रात्रि विश्राम हेतु विश्राम गृह की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बीसीपी नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो पार्टी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mission Shakti: मथुरा के लोहवन की छात्रा लवली बनीं एक दिन की जिलाधिकारी, सुनी जनता की शिकायतें
Leave a Reply