Breaking News: फर्रुखाबाद में मिनी जेट प्लेन हुआ बेकाबू, रनवे पर फिसलकर झाड़ियों और बाउंड्री से टकराया

फर्रुखाबाद में मिनी जेट प्लेन हुआ बेकाबू

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हवाई हादसा होते-होते टल गया। मोहम्मदाबाद में स्थित राजकीय हवाई पट्टी पर उड़ान भरने की तैयारी में था एक प्राइवेट मिनी जेट प्लेन (VT-DEJ) जो अनियंत्रित होकर फिसल गया और हवाई पट्टी की झाड़ियों और बाउंड्री से टकराकर रुक गया। विमान में सवार उद्योगपति और उनका परिवार बाल-बाल बच गए। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच कर रहा है।

दुर्घटना का विवरण और यात्री

जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का यह मिनी जेट प्लेन खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्टरी के डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा, और बीपीओ राकेश टीकू को भोपाल लेकर जा रहा था। ये सभी बुधवार को भोपाल से निर्माण कार्य का निरीक्षण करने भोपाल से कल तीन बजे आए थे।

सुबह करीब 10:30 बजे भोपाल के लिए रवाना होते समय जेट ने रनवे पर लगभग 400 मीटर तक गति पकड़ी, जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा घुसा। विमान में इन यात्रियों के साथ कैप्टन नसीब बामल और कैप्टन प्रतीक फर्नांडीज भी सवार थे।

कंपनी के उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडे ने बताया कि हादसा फ्लाइट के पहिए में हवा कम होने की वजह से हुआ। उन्होंने पायलट पर लापरवाही का आरोप लगाया कि उन्हें पहले ही पहिए में हवा कम होने की जानकारी थी।

नियमों के उल्लंघन का आरोप

फायर ब्रिगेड विभाग ने बताया कि उन्हें लैंडिंग की 12 घंटे पहले जानकारी नहीं दी गई थी, न ही ट्रेजरी फीस जमा की गई थी, और दुर्घटना से केवल आधे घंटे पहले सूचना दी गई थी। डीएमडी अजय अरोड़ा ने बताया कि अब वे आगरा से फ्लाइट लेकर भोपाल जाएंगे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Breaking News: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी पहुँचे दिल्ली, 4 साल बाद भारत-तालिबान के बीच उच्च-स्तरीय संपर्क

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*