Mathura News: मथुरा-वृन्दावन नगर निगम की हुई बोर्ड बैठक, 1492 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं पर मंथन

मथुरा-वृन्दावन नगर निगम की हुई बोर्ड बैठक

यूनिक समय, मथुरा। मुकुंद धाम में मथुरा-वृन्दावन नगर निगम की हुई बोर्ड बैठक में 1492 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं पर मंथन किया गया। बैठक में 51 प्रस्ताव पेश किए इनमें से कुछ प्रस्तावों को संशोधन करने के आश्वासन के बाद ध्वनिमत से पारित कर दिया।

महापौर विनोद अग्रवाल ने सभी वार्डो को 50-50 हाईमास्क लाइटों के साथ ही सभी वार्डों को विकास कार्यों के लिए 50-50 लाख रुपये की धनराशि आवंटित करने की घोषणा की। मथुरा-वृन्दावन नगर निगम बोर्ड बैठक के बाद बजट के साथ ही अनुपूरक बजट भी पेश किया। इससे पहले बैठक में यात्रा भत्ता और पार्षदों के लिए मानदेय की मांग के प्रस्ताव को शासन के लिए भेजने का निर्णय लिया।

बैठक में मथुरा -वृंदावन की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आउटसोर्सिंग से 600 कर्मचारियों की भर्ती करने, नगर आयुक्त और निगम के अधिकारियों के आवास तथा महापौर का ऑफिस बनाने के प्रस्ताव को भी सहमति बनी। पार्षद नीलम गोयल ने निगम के ठेकेदारों की मनमानी पर अंकुश लगाने वाले प्रस्ताव पर बोर्ड की स्वीकृति हासिल की।

नगर आयुक्त जग प्रवेश ने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को संबंधित पार्षद के बिना संस्तुति के निगम ठेकेदारों का भुगतान न करने के निर्देश दिये। नारी शक्ति को सम्मान देने के क्रम में भारत माता की मूर्ति लगाने के रखे प्रस्ताव का सभी ने समर्थन किया। पार्षद संतोष चतुर्वेदी ने सभी वार्डों को पांच-पांच करोड. आवंटित करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में पारित पस्तावों में वृन्दावन में 50 बसों के चार्ज की क्षमता वाला एक अतिरिक्त स्टेशन बनाने के साथ ही पूर्व में मिली बसों में 92 प्रतिशत सीटों के भरे होने के चलते शासन को 100 और बसों की डिमांड का प्रस्ताव भेजने पर विचार हुआ। बैठक में डीग गेट स्थित आजाद मार्केट को गिराकर इसके पुनः निर्माण का प्रस्ताव के साथ रखा। पार्षदों ने डोर-टू-डोर कूडा उठा रही नेचरग्रीन संस्था की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाये।

महापौर ने निगम के करों की अदायगी पर चल रही टैक्स के छूट की समय सीमा को 31 अक्टूबर तक बढाने के निर्देश दिये।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura News: दो अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी से एक किलो 45 ग्राम हेरोइन हुई बरामद

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*