Bihar Elections: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से किया इनकार; बोले- ‘पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ’

यूनिक समय, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में दोबारा बीजेपी में शामिल हुए भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने खुद को पार्टी का सच्चा सिपाही बताया और स्पष्ट किया कि उन्होंने चुनाव लड़ने के उद्देश्य से पार्टी जॉइन नहीं की थी।

X पर दी चुनाव न लड़ने की जानकारी

पवन सिंह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए अपने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।”

Pawan Singh

उनके इस बयान के बाद उन तमाम कयासों पर विराम लग गया है, जिनमें उन्हें आरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारने की अटकलें लगाई जा रही थीं। पवन सिंह ने स्पष्ट किया है कि वह अब चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि एक सच्चा सिपाही बनकर भाजपा के लिए काम करेंगे और एनडीए प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार करेंगे।

पत्नी ज्योति सिंह से विवाद का मुद्दा

गौरतलब है कि उनके चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच, उनकी पत्नी ज्योति सिंह से उनका विवाद गहरा गया था। गुरुवार को भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने प्रेस वार्ता में इस विवाद पर भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी से चल रहा विवाद कोर्ट में विचाराधीन है और कोर्ट का फैसला ही उनके लिए मान्य होगा। उन्होंने पत्नी के चुनाव के ठीक पहले लखनऊ स्थित उनके आवास पर आने के समय पर सवाल उठाते हुए कहा था, “उन्होंने चुनाव के वक्त ऐसा किया। एक ओर चुनाव आयोग बिहार चुनाव की घोषणा करता है, उसी समय इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है।”

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Breaking News: अफगानी मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की रोक पर प्रियंका गांधी ने PM मोदी से माँगा जवाब

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*