Mathura News: राजस्थान से हरियाणा तक अविवाहित युवकों को झांसा देने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ काजल गुरुग्राम से गिरफ्तार

लुटेरी दुल्हन' काजल गुरुग्राम से गिरफ्तार

यूनिक समय, मथुरा। राजस्थान, उत्तर प्रदेश व हरियाणा में शादी के नाम पर अविवाहित और धनाढय युवकों को लूटने वाली गोवर्धन की लुटेरी दुल्हन को पुलिस गुरूग्राम से एक साल बाद गिरफ्तार करने में कामयाब हुई। पुलिस इस परिवार को चार सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

गोवर्धन निवासी भगत सिंह अपने परिवार के साथ मिलकर अपनी दोनों बेटियों की शादी के लिए ऐसे परिवार के लड़को की तलाश करता था, जिनकी शादी नहीं हो रही होती है और भरपूर मालदार हों। इसके बाद शादी करने के दो तीन दिन बात उस परिवार का पूरा माल समेट कर चलते बनते थे। यही नहीं उसकी दोनों बेटी काजल एवं तमन्ना भी ऐसे युवकों को शादी के झांसे में फांसकर उनका सारा माल मताल लेकर चंपत हो जाती थीं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 नवंबर 2024 को सीकर राजस्थान के दातागढ़ थाने में ताराचंद जाट ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी मुलाकात जयपुर में गोवर्धन के रहने वाले भगत सिंह नाम के व्यक्ति के साथ हुई थी।

भगत सिंह ने अपनी दोनों बेटियों की शादी ताराचंद के बेटे भंवर लाल और शंकरलाल के साथ करने की बात की। शादी के खर्च के लिए भगत सिंह ने 11 लाख रुपये ताराचंद से लिए इसके बाद शादी की तैयारियों में लग गया। 21 मई 2024 को खाचरियावास के गोविंद अस्पताल के गेस्टहाउस में भगत सिंह ने अपनी दोनों बेटियों काजल और तमन्ना आदि के साथ पहुंच गए और दोनों की शादी धूम-धाम से करा दी। शादी के बाद से दो दिन तक भगत सिंह का परिवार ताराचंद के परिवार के साथ रहा। इसके बाद तीसरे दिन परिवार दोनों बेटियों और माल-मताल को लेकर चंपत हो गए। इस घटना से ताराचंद को आर्थिक नुकसान तो हुआ ही इसके बाद समाज में परिवार की बदनामी भी हुई।

सीकर पुलिस ने इस मामले में 18 दिसंबर 2024 को भगत सिंह और उसकी पत्नी सरोज को गोवर्धन से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने तमन्ना और उसके भाई सूरज को भी पकड़ लिया, लेकिन युवकों को लूटने वाली लुटेरी दुल्हन काजल पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर निकल गई।

पुलिस काजल को लगातार एक साल से तलाश कर रही थी, लेकिन काजल लगातार अपने ठिकानों को बदलती रही, इसके चलते पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। पुलिस ने इस मामले में तक्नीक का सहारा लेकर काजल की लोकेशन का पता लगा लिया।

पुलिस को उसकी लुकेशन गुरूग्राम की सेक्टर 37 की सरस्वती इंक्लेव, गली नंबर दो में अंकित के मकान में किराए पर रह थी। सीकर पुलिस ने गुरुग्राम की स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि काजल से पूछताछ में शादी के नाम पर लूट व ठगी करने के और मामलों के भी सामने आने की उम्मीद है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma Award: अभिषेक शर्मा बने ICC ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’, T20 रैंकिंग में भी नंबर 1 बल्लेबाज

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*