Afghanistan: पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक में 3 अफगानी क्रिकेटरों सहित 8 की मौत, अफगानिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज से नाम लिया वापस

पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक में 3 अफगानी क्रिकेटरों की मौत

यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव एक बार फिर गहरा गया है। अफगानिस्तान ने दावा किया है कि 48 घंटों के संघर्षविराम पर सहमति बनने के बावजूद पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर एरिया, खासकर पक्तिका प्रांत में एयरस्ट्राइक की गई, जिसमें तीन अफगानिस्तानी क्रिकेटरों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। अफगानिस्तान का आरोप है कि पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के यह ‘कायराना हमला’ किया।

क्रिकेट जगत को भारी क्षति

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक में मारे गए क्रिकेटरों के नाम कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून थे। ये तीनों खिलाड़ी अगले महीने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेने के लिए उरगुन से शाराना गए थे और उरगुन लौटते समय एक सभा के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया।

इस हमले के विरोध में, एसीबी ने तत्काल प्रभाव से आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला से अपना नाम वापस लेने की घोषणा की है। एसीबी ने इसे अफगानिस्तान के खेल जगत के लिए एक बड़ी क्षति बताया है।

अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “नागरिक ठिकानों पर हमला पूरी तरह से अनैतिक और निर्मम है। यह मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।” राशिद खान ने एसीबी के सीरीज से नाम वापस लेने के फैसले की सराहना की, कहा कि ऐसे मुश्किल समय में राष्ट्रीय गौरव सबसे पहले आता है। अफगानिस्तान के एक अन्य शीर्ष क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने भी हमले की तीखी आलोचना करते हुए इसे पूरे अफगान क्रिकेट परिवार पर हमला बताया।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2025: पीएम मोदी, सीएम योगी ने सभी देशवासियो को दी सुख-सौभाग्य और आरोग्य की शुभकामनाएँ

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*