
यूनिक समय, मथुरा। दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पर्व के पावन अवसर पर बुधवार को गिरिराज महाराज की पूजा के लिए गोवर्धन (मथुरा) में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गिरिराज पर्वत की तलहटी में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जुटने लगी। देश और विदेशों से आए भक्तों ने गिरिराज जी के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
पूरा ब्रज मंडल ‘राधे-राधे’ और ‘गिरिराज महाराज की जय’ के जयकारों से गूंज उठा।भक्तों ने दूध, पेड़े और मिठाइयों से पूजा-अर्चना की। कई श्रद्धालुओं ने भगवान से कृपा और सुख-शांति की कामना करते हुए दंडवत परिक्रमा की।
मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्रदेव के अभिमान को तोड़ने के लिए गिरिराज पर्वत को अपनी तर्जनी उंगली पर उठा लिया था। जब इंद्र ने बृजवासियों द्वारा अपना पूजन छोड़कर गिरिराज पूजन किए जाने पर क्रोधित होकर घनघोर वर्षा की, तब श्रीकृष्ण ने पर्वत उठाकर बृजवासियों की रक्षा की थी, तभी से यह परंपरा चली आ रही है। भक्त इस दिन घरों में भी गोबर से गिरिराज जी की छवि बनाकर पूजा करते हैं और 56 प्रकार के व्यंजन (अन्नकूट) का भोग लगाकर प्रसाद वितरण करते हैं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply