Business News: ‘अदाणी समूह में $3.9 बिलियन निवेश’ के दावों पर LIC का कड़ा खंडन

अदाणी समूह के दावों पर LIC का खंडन

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने द वाशिंगटन पोस्ट की उस रिपोर्ट का कड़ा खंडन किया है, जिसमें यह दावा किया गया था कि भारतीय अधिकारियों ने मई में एक प्रस्ताव तैयार किया था, जिसके तहत देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी से अदाणी समूह की कंपनियों में करीब 3.9 अरब डॉलर (लगभग ₹34,000 करोड़) का निवेश किया जाना था।

LIC का स्पष्टीकरण और प्रतिक्रिया:

LIC ने इन दावों को “झूठे, निराधार और सच्चाई से कोसों दूर” करार दिया है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि “बाहरी कारणों से निवेश प्रभावित होते हैं,” यह आरोप बिल्कुल गलत है। LIC ने ऐसी किसी भी दस्तावेज़ या योजना को तैयार करने से इनकार किया, जिसके जरिए अदाणी समूह में निवेश का रोडमैप तैयार होता हो।

भारतीय जीवन बीमा निगम ने पुष्टि की है कि उसके सभी निवेश निर्णय पूरी ईमानदारी, विस्तृत जांच-पड़ताल के बाद और केवल बोर्ड द्वारा अनुमोदित नीतियों के तहत स्वतंत्र रूप से लिए जाते हैं। इन फैसलों में वित्तीय सेवा विभाग या किसी अन्य सरकारी निकाय की कोई भूमिका नहीं होती है।

बीमा कंपनी ने कहा कि लेख में लगाए गए आरोप LIC की सुव्यवस्थित निर्णय लेने की प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने और LIC की प्रतिष्ठा व छवि को धूमिल करने के इरादे से दिए गए महसूस होते हैं।

LIC के निवेश पोर्टफोलियो की मजबूती:

LIC ₹41 लाख करोड़ (500 अरब डॉलर से अधिक) की संपत्ति के साथ भारत का सबसे बड़ा संस्थागत निवेशक है। इसका पोर्टफोलियो अत्यधिक विविधीकृत है। भारतीय जीवन बीमा निगम का अदाणी समूह पर कर्ज, समूह के कुल कर्ज का 2% से भी कम है। इक्विटी के मामले में, अदाणी समूह LIC की सबसे बड़ी होल्डिंग नहीं है। LIC के पास अदाणी समूह के 4% शेयर (₹60,000 करोड़) हैं।

अदाणी से आगेभारतीय जीवन बीमा निगम की सबसे बड़ी होल्डिंग्स रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (6.94%), आईटीसी (15.86%) और एसबीआई (9.59%) जैसी कंपनियों में हैं। हाल के महीनों में ब्लैकरॉक, अपोलो और जापान-जर्मनी के प्रमुख बैंकों जैसे वैश्विक निवेशकों ने भी अदाणी ऋण में निवेश किया है, जो समूह में वैश्विक विश्वास को दर्शाता है।

2014 से लेकर अब तक, भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में LIC के निवेश का मूल्य 10 गुना बढ़कर ₹1.56 लाख करोड़ से ₹15.6 लाख करोड़ हो गया है, जो इसके मजबूत फंड प्रबंधन को दर्शाता है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Satish Shah Death: ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ फेम अभिनेता सतीश शाह का किडनी फेलियर से निधन

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*