Mathura News: बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार को भी नहीं थमा आस्था का सैलाब, 10 गुना भीड़ से बाजार चौक

बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार को भी नहीं थमा आस्था का सैलाब

यूनिक समय, वृंदावन। सोमवार का दिन। स्थान-ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर की ओर से जाने वाले रास्ते। मंदिर खुलने से पहले भीड़ का दबाव। ऐसा नजारा मानो आज आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा हो। छोटे बच्चे से लेकर वृद्ध तक फंसे थे। उनके कदम आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। बस ठाकुर बांकेबिहारी महाराज का जयकारा सुना जा रहा था। भीड़ के कारण ठाकुर बांकेबिहारी मार्केट के व्यापारी टेंशन में। हो भी क्यों नहीं, भीड़ तो दस गुना थी, लेकिन दुकानदारी शून्य थी।

शनिवार, रविवार के बाद किसी ने नहीं सोचा था कि इतनी भीड़ सोमवार को भी आएगी। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर खुलने का समय नौ बजे था, लेकिन श्रद्धालुओं के आने का क्रम सात बजे से शुरु हो गया था। बांकेबिहारी मंदिर के गेट दो और तीन की ओर जाने वाले रास्ते चौक होने लगे। देखते ही देखते सुबह के वक्त बाजार में दुकानों के सामने श्रद्धालुओं के कदम ठहर से गए। धक्का मुक्की के साथ आगे बढ़ने की कोशिश भी जारी रही, लेकिन आगे इतने श्रद्धालु थे कि वह फंसते चले गए। किसी को वापस लौटना मुश्किल होने लगा। हालात नियंत्रण से होने पर पुलिस सक्रिय हुई तो उसे मोटा रस्सा सड़क के बीच लगाकर श्रद्धालुओं को बांके बिहारी मंदिर जाने से कुछ-कुछ देर के लिए रोका।

उसके बाद ही कुछ हद तक भीड़ नियंत्रित हो सकी। ठाकुर बांकेबिहारी मार्केट की दुकानों के आगे भीड़ होने के कारण दुकानदारी काफी प्रभावित हो गई। पोशाक, कंठी माला, कुर्ता-धोती-पाजामा समेत अन्य सामान बेचने वाले व्यापारी सोचने लगे कि ऐसी भीड़ का क्या फायदा। इनके साथ ही मंदिर के बाहर ठाकुर जी का भोग (मिठाई) की दुकानों पर बिक्री रूक गई। वजह थी कि अधिकांश श्रद्दालु भीड़ में फंसे होने के कारण खरीदारी नहीं कर पा रहे थे। मंदिर के बाहर फूल माला बेचने वाले भी परेशान होने लगे।

मंदिर के समीप चाट और लस्सी की दुकानों पर भी सन्नाटा। वजह साफ थी कि श्रद्धालु आस्था के सैलाब में आगे बढ़ते चले गए और दूसरे गेट से बाहर निकल गए। इस कारण उनको बाजार में चाट और लस्सी का स्वाद लेने का मौका नहीं मिला।
उधर, मंदिर की ओर से भीड़ को देखकर एनाउंस भी होने लगा। श्रद्धालु अपने सामान की रक्षा खुद करें। चोर उच्चकों के शिकार होने से बचे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: UP Breaking News: सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य; व्रती महिलाओं में उत्साह

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*