UP: मायावती ने ‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ विवादित बयान पर जताई आपत्ति, भाजपा नेता पर कार्रवाई की मांग

मायावती ने विवादित बयान पर जताई आपत्ति

यूनिक समय, नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज से पूर्व भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के विवादास्पद बयान “मुस्लिम लड़की लाओ, शादी करो, नौकरी पाओ” पर सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है।

मंगलवार को जारी अपने बयान में, बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस तरह के संकीर्ण और घृणित बयान, जिसके साथ धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और अन्य नफरती नामों से सांप्रदायिक द्वेष फैलाया जा रहा है, वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेकर सांप्रदायिक व जातिवादी वैमनस्य, अशांति और लोगों के जान-माल तथा मजहब पर खतरा बन जाने का यह शरारती तत्वों का विषैला हिंसात्मक खेल अस्वीकार्य है।

मायावती ने सरकारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे आपराधिक, अराजक और असामाजिक तत्व सभ्य एवं संवैधानिक सरकार के लिए खुली चुनौती हैं। उन्होंने सरकारों से आग्रह किया कि इन्हें शह या संरक्षण देने के बजाय, राज्य की करोड़ों जनता के हित और कल्याण को ध्यान में रखते हुए कानून का राज स्थापित करें और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

मायावती

बसपा की आगामी बैठक

बसपा सुप्रीमो बुधवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन और एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगी। इस बैठक में वह पार्टी पदाधिकारियों को संगठन में मुस्लिमों की भागीदारी बढ़ाने के संबंध में दिशा-निर्देश देंगी और एसआईआर (मतदाता सूची पुनरीक्षण) को लेकर पार्टी के रुख से भी अवगत कराएंगी।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Business: शेयर बाजार में मामूली गिरावट दर्ज; सेंसेक्स 150 अंक फिसलकर बंद, निफ्टी 26,000 के करीब ठहरा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*