
यूनिक समय, मथुरा। अक्षय नवमी एवं देवोत्थान एकादशी पर लगने वाली मथुरा-वृन्दावन की परिक्रमा को लेकर नगर आयुक्त जग प्रवेश ने मंगलवार को गुरु नानक नगर अंडरपास (नए बस स्टैंड के समीप से अहिल्यागंज,कच्ची परिक्रमा मार्ग का पैदल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
नगर आयुक्त ने परिक्रमार्थियों की सुविधा, सुरक्षा एवं स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारी अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम को निर्देश देते हुए कहा कि कच्ची परिक्रमा मार्ग में मिट्टी डालकर शीघ्र समतलीकरण कराया जाए तथा पक्के मार्गों पर भी गड्ढ़ा मुक्त किया जाए। साथ ही सहायक अभियंता शशांक सिंह को अंडरपास की मरम्मत, रंगाई-पुताई एवं व्यू कटर बैरिकेटिंग कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
अवर अभियंता (विद्युत) शैलेश सिंह को अंधकार वाले क्षेत्रों में अस्थायी प्रकाश व्यवस्था करने तथा दिशा सूचक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सुरेश चंद्र, शैलेंद्र सिंह, राजेश यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर संपत्ति बेचने के नाम पर गाजियाबाद के वरिष्ठ नागरिक से 1.20 करोड़ रुपये की ठगी
Leave a Reply