
यूनिक समय, नई दिल्ली। सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर ध्यान केंद्रित करते हुए लगभग 14,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों की नौकरी समाप्त कर दी है, जिसे वैश्विक टेक सेक्टर के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी छंटनी माना जा रहा है।
छंटनी का कारण और कंपनी की रणनीति:
अमेजन के सीईओ एंडी जैसी ने कहा कि कंपनी अब ‘मिशन ट्रांसफॉर्मेशन मोड’ में है, जिसके तहत दुनिया भर के हर सेक्टर की कंपनियों में हर स्तर के वर्कफोर्स में ऑटोमेशन की एंट्री होगी। 14,000 कर्मचारियों की यह छंटनी अमेजन के ह्यूमन रिसोर्सेज, ऑपरेशंस, डिवाइसेज, सर्विसेज, और अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) डिवीजनों में होगी।
कंपनी वर्कफोर्स को घटाकर ऑटोमेशन की ओर जा रही है, लेकिन इसमें पूरी तरह रोबोट्स के इस्तेमाल की जगह कोबॉट्स (Cobots) के कॉन्सेप्ट को लाया जा रहा है, जहाँ रोबोट कर्मचारी के साथ मिलकर काम करेंगे। कंपनी का लक्ष्य मानव इनपुट को AI के साथ जोड़कर नए प्रोडक्ट्स पेश करना है।
अमेजन क्लाउड और AI इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए अमेरिका के मिसिसिपी, इंडियाना, ओहायो और नॉर्थ कैरोलाइना में 10-10 अरब डॉलर के डेटा सेंटर में निवेश की घोषणा की है। कंपनी वर्तमान में 1,000 से अधिक AI प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही है।
इससे पहले, अमेजन ने 2022 में भी 27,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। छंटनी प्रभावित कर्मचारियों को सेवरेंस पे (छंटनी मुआवजा) भी मिलेगा।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: युवाओं में 15-20% बढ़े ब्रेन स्ट्रोक के मामले, डॉक्टर्स ने कहा- वर्क फ्रॉम होम, मोटापा और लापरवाही ने बढ़ाया खतरा
Leave a Reply