
यूनिक समय, मथुरा। रेलवे ग्राउंड पर चल रहे बृज रज उत्सव में आज भजन गायक वाराणसी शर्मा प्रियांशी शर्मा एवं प्रियम शर्मा के भक्तिमय रंगों से सराबोर रहा। राधा रानी अलबेली सरकार संकीर्तन मंडल के कलाकारों ने मंच पर पहुंचकर राधा नाम संकीर्तन’ से शुरुआत की, जिसके साथ ही पूरा पंडाल भक्ति रस में डूब गया।
महाविद्या कॉलोनी स्थित अलबेली सरकार मंदिर के कलाकारों ने अपनी सुर भरी भजनों की प्रस्तुति से ऐसा माहौल बनाया कि श्रद्धालु भक्ति रस की गंगा में सराबोर हो उठे। “करुणा भरी नजर से मोरपंख वाला मिल गया” जैसे भजनों पर लोगों की आंखें नम हो गईं और वातावरण राधा–कृष्ण प्रेम से भर उठा।
बृज रज उत्सव में कलाकारों ने ब्रज चौरासी कोस संस्कृति की सुंदर झलकियां पेश करते हुए अपनी कला का ऐसा प्रदर्शन किया कि दर्शकों में भक्ति, आनंद और उमंग की लहर दौड़ गई। भजन और कीर्तन की धुनों पर उपस्थित श्रद्धालु झूमते नजर आए।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply