
यूनिक समय, मथुरा। थाना जैंत क्षेत्र में NH 19 पर अज्ञात वाहन ने परिक्रमा कर रहे तीन युवकों में टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना गोविंद नगर क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी निवासी शिवम (22) शर्मा अपने साथी करण (24) और रोहित (22) के साथ परिक्रमा देने गया था। यह लोग जैसे ही NH 19 पर के डी डेंटल कॉलेज के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने इनमें टक्कर मार दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। वहीं करण और शिवम् की हालत देखते हुए आगरा रैफर कर दिया। रोहित के माता पिता न होने के कारण अपने नाना प्रभात दत्ता के पास रहता था। तीनों युवक पोशाक का काम करते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: मथुरा के बृज रज उत्सव में भक्ति की बही गंगा, प्रियांशी और प्रियम शर्मा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
Leave a Reply