Mathura News: चांदी व्यापारी रहस्यमय ढंग से लापता, स्कूटी और सामान बरामद; परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई

चांदी व्यापारी रहस्यमय ढंग से लापता

यूनिक समय, मथुरा। शहर के एक चांदी व्यापारी के लापता होने की खबर से हर कोई हैरान रह गया। परिवार वालों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से सुराग लगाने की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार गोविंद नगर थाना अंतर्गत जयसिंहपुरा निवासी चांदी व्यापारी मनीष अग्रवाल बुधवार रात से लापता हो गए। भाई अमित अग्रवाल ने बताया कि वह बीते एक सप्ताह से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। उनका हालनगंज में चांदी का कारोबार है। बुधवार रात 8:00 बजे घर से बिना बताए स्कूटी से निकल गए। देर रात तक परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिवार वाले परेशान होने लगे उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो सुबह नौ बजे नए बस स्टैंड पर उनकी स्कूटी बरामद हुई। स्कूटी में चाबी लगी हुई थी और डिक्की से मनीष की हाथ की घड़ी तथा मोबाइल फोन भी बरामद हुए। इन परिस्थितियों ने घटना को संदिग्ध बना दिया है। हालांकि उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

भाई ने बताया कि मनीष ने घर से निकलने के बाद अपने दोस्त को मैसेज किया कि उन्हें शहर का एक चर्चित डॉक्टर बीते एक सप्ताह से परेशान कर रहा है। लेकिन शहर कोतवाली और गोविंद नगर थाने की पुलिस सीमा विवाद के कारण अब तक गुमशुदगी दर्ज नहीं कर पाई है और न ही कोई ठोस कार्रवाई की है। इससे परिजनों और व्यापारी वर्ग में गहरा आक्रोश है।

मनीष की बहन संध्या और भाई कन्हैया अग्रवाल ने आरोप लगाया कि जब वे गुमशुदगी दर्ज कराने शहर कोतवाली पहुंचे, तो उन्हें गोविंद नगर थाना भेज दिया। व्यापारी संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में थाना परिसर पहुंच गए और पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही व्यापारी का पता नहीं लगाया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी होने का दावा कर रही है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Apple जल्द लॉन्च करेगा सबसे सस्ता MacBook; Google Chromebooks और सस्ते Windows Laptops को देगा चुनौती

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*