
यूनिक समय, मथुरा। दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद मथुरा जंक्शन का सुरक्षा घेरे को कस दिया गया है। बिना चेकिंग के किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। क्यूआरटी लगातार गश्त कर रही है।
मथुरा जंक्शन की सुरक्षा को ओर कड़ा कर दिया गया है। आज भी जीआरपी और आरपीएफ की टीमें चेकिंग में जुटी रहीं। दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों की सघन चेकिंग की जा रही है। जंक्शन की तीनों एंट्रियों की पार्किंग में खड़े दो और चार पहिया वाहनों को चेक किया जा रहा है। लम्बे समय से पार्किंग में खड़े वाहनों के बारे में कर्मचारियों से जानकारी जुटाई जा रही है।
जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि दिल्ली में हुए धमाके के बाद जारी सुरक्षा एलर्ट के बाद जंक्शन के सभी प्वाइंटों पर तैनात सिपाहियों को एलर्ट कर दिया गया है। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए क्यूआरटी लगातार भ्रमणशील है। वीआईपी गेट तक जाने वाले सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है। वाहन पार्क करने पहुंच रहे लोगों से पार्किंग कर्मचारी जानकारी के बाद ही उनके वाहन को खड़ा करा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Career News: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में असिस्टेंट मैनेजर और जूनियर एसोसिएट के 309 पदों पर भर्ती शुरू
Leave a Reply