US: अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा ‘शटडाउन’ खत्म; 43 दिन बाद ट्रंप ने विधेयक पर किए हस्ताक्षर

अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा 'शटडाउन' खत्म

यूनिक समय, नई दिल्ली। अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला सरकारी शटडाउन आखिरकार खत्म हो गया है। 43 दिनों तक चले इस गतिरोध को खत्म करते हुए, अमेरिकी कांग्रेस ने बुधवार को एक विधेयक पारित किया, जिस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस समझौते के तहत बीते 43 दिनों में नौकरी से निकाले गए संघीय कर्मचारियों को तुरंत बहाल किया जाएगा।

रिपब्लिकन की जीत

प्रतिनिधि सदन में सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी ने 222-209 के मतों से इस विधेयक को पारित कराया। सीनेट से पहले ही पारित हो चुके इस विधेयक पर राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद शटडाउन औपचारिक रूप से खत्म हो गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने विधेयक के पारित होने को “बहुत बड़ी जीत” बताया है।

यह शटडाउन मुख्य रूप से किफायती देखभाल कानून (Affordable Care Act) के तहत मिलने वाले स्वास्थ्य कवरेज के लिए टैक्स क्रेडिट बढ़ाने की डेमोक्रेटिक पार्टी की मांग को लेकर इतना लंबा खिंचा था। यह टैक्स क्रेडिट इस साल के अंत में खत्म हो रही थी, और इसके न बढ़ने पर स्वास्थ्य कवरेज महंगा हो जाता। रिपब्लिकन पार्टी इस पर नहीं मानी, और आखिरकार डेमोक्रेटिक पार्टी को झुकना पड़ा।

31 जनवरी 2026 तक कामकाज बहाल

शटडाउन खत्म करने के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच जो समझौता हुआ है। समझौते के तहत, 31 जनवरी 2026 तक अमेरिकी सरकार का कामकाज बिना रोक-टोक हो सकेगा। समझौते के तहत तीन वार्षिक व्यय विधेयकों को वित्तपोषित (फंडिंग) किया गया है। शटडाउन के कारण नौकरी से निकाले गए सभी संघीय कर्मचारियों को तुरंत नौकरी पर बहाल किया जाएगा और उन्हें बकाया वेतन का भुगतान किया जाएगा। यह समझौता संघीय कर्मचारियों को जनवरी तक और छंटनी से भी बचाता है।

रिपब्लिकन पार्टी ने स्वास्थ्य सेवा सब्सिडी बढ़ाने के लिए दिसंबर के मध्य तक मतदान कराने का वादा किया है, लेकिन इसकी सफलता की कोई गारंटी नहीं दी है। यह समझौता संघीय कर्मचारियों और अमेरिकी अर्थव्यवस्था दोनों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Delhi Blast: लाल किले के पास ब्लास्ट के बाद अब महिपालपुर में तेज़ धमाके की आवाज़; पुलिस जांच में जुटीं

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*