Mathura News: बागेश्वर धाम सरकार की सनातन एकता पदयात्रा कल छटीकरा पहुंचेगी

सनातन एकता पदयात्रा कल छटीकरा पहुंचेगी

यूनिक समय, मथुरा। दिल्ली से सात नवंबर को प्रारंभ हुई सनातन एकता पदयात्रा आखिरी पड़ाव पर चार धाम छटीकरा पर कल पहुंच जाएगी। यहां विश्राम करने के बाद यात्रा की अगुवाई कर रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सैकड़ों शिष्यों के साथ 16 नवंबर को सायं को ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने जाएंगे।

यात्रा में प्रमुख संतों के साथ कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल हुई। इनमें प्रमुख रुप से फिल्म अभिनेता राजपाल, शिल्पी शेट्टी, एकता कपूर आदि आए। सभी ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया। आज अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज, भाजपा नेता प्रमोद कृष्णम. भागवाताचार्य जया किशोरी जी, पुंडरीक गोस्वामी, ठाकुर देवकीनंदन, महाराज, मृदुलकांत शास्त्री आदि शामिल हुए।

आज सुबह सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा छाता की गुप्ता रेजीडेंसी से राष्ट्रीय गान के साथ अलगे पड़ाव के लिए वृन्दावन की ओर निकली। इससे पूर्व हिन्दू राष्ट्र को लेकर श्रद्धालुओं को संबोधित कर श्रद्धालुओं को शपथ ग्रहण कराई।

सनातन एकता पदयात्रा गुप्ता रेजीडेंसी से निकलकर सेमरी, अकबपुर, होते हुए चौमुहां की ओर रवाना हुई। मंच से लोगों को संबोधित करते हुए पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने महाराज ने कहा कि अपना देश जातिवाद को लेकर पिछड़ता जा रहा है। यदि कोई हमसे अपना परिचय पूछे तो पहला परिचय दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार बताते हैं और दूसरा परिचय, जाट, ब्राह्मण, वर्मा, ठाकुर! उन्होने कहा कि हम ये नही कर रहे है कि जातियों को मिटाओ… हम कह रहे है कि आपसे कोई परिचय पूछे आपका परिचय तन से, मन से और विचारों में एक परिचय हो में हिन्दू हूं और हिन्दुस्तान हमारा है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Breaking News: बिहार चुनाव में हार के बाद लालू परिवार में घमासान; रोहिणी आचार्य ने पार्टी और परिवार से तोड़ा नाता

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*