Delhi News: दिल्ली पुलिस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी को जारी किया समन

अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन को समन जारी

यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (Crime Branch) ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी को दो अलग-अलग मामलों में समन जारी किया है। यह कार्रवाई फरीदाबाद में चल रहे आतंकवाद मॉड्यूल मामले और विश्वविद्यालय के खिलाफ जालसाजी एवं धोखाधड़ी के मामलों की जांच से संबंधित है, जिससे यूनिवर्सिटी की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।

यूजीसी की शिकायत पर दो FIR दर्ज

हाल ही में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अल फलाह यूनिवर्सिटी पर शिकंजा कसते हुए दो अलग-अलग प्राथमिकी (FIR) दर्ज की थीं। एक प्राथमिकी धोखाधड़ी (Cheating) की और दूसरी जालसाजी (Forgery) की दर्ज की गई है। ये दोनों मामले यूजीसी (UGC) की शिकायत पर दर्ज किए गए हैं, जिसमें यूनिवर्सिटी की मान्यता और दस्तावेजों में कथित गड़बड़ी का मुद्दा उठाया गया है।

दिल्ली पुलिस ने नोटिस भी दिया है और पुलिस टीमें ओखला स्थित यूनिवर्सिटी ऑफिस पहुंची और कई दस्तावेज मांगे हैं। एनएएसी (NAAC) और यूजीसी दोनों ने अपनी समीक्षा में गंभीर अनियमितताएं चिन्हित की हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आज ओखला स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची और चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी को औपचारिक नोटिस जारी किया गया।

पुलिस ने कई दस्तावेज और रिकॉर्ड तुरंत उपलब्ध कराने को कहा है। दोनों FIR की जांच क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमें कर रही हैं। फरीदाबाद की सीआईए के पुलिसकर्मी भी ओखला ट्रस्ट और मालिक के घर पहुंचे और परिजनों के आधार कार्ड, पेन कार्ड और अन्य कागजात लिए।

विदेशी फंडिंग पर जांच और यूनिवर्सिटी का इंकार

दिल्ली ब्लास्ट मामले में पुलिस और जांच एजेंसियों की फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी की हर एक गतिविधि पर नजर है। इस बीच, अल फलाह को विदेशी फंडिंग मिलने की बात सामने आई है और अब इसकी जांच की जा रही है।

हालांकि, अल फलाह यूनिवर्सिटी विदेशी फंडिंग से साफ इन्कार कर रही है। यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के लीगल एडवाइजर मो. रजी ने बताया कि यूनिवर्सिटी की फंडिंग सिर्फ फीस से होती है। उनका कहना है कि वे जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करेंगे और जमीन के दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं।

कानूनी जानकारों का कहना है कि जालसाजी और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप और दस्तावेजों में अनियमितताएँ मिलने से यूनिवर्सिटी के संचालन पर भी गहरा प्रभाव पड़ सकता है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: World: सऊदी अरब में मक्का-मदीना हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना, बस-टैंकर की टक्कर में 42 भारतीय यात्रियों की मौत

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*