
यूनिक समय, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मेरठ, कानपुर और मथुरा-वृंदावन के समग्र नगरीय विकास की विस्तृत कार्ययोजना की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि इन नगरों का विकास केवल सड़कों और इमारतों के निर्माण तक सीमित न हो, बल्कि इनके स्वरूप में स्थानीय पहचान, इतिहास, संस्कृति और आधुनिक सुविधाओं का संतुलन दिखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को योजनाएं चरणबद्ध ढंग से, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से लागू करने का निर्देश दिया, ताकि नागरिकों को इसका सीधा लाभ मिल सके।
विकास मॉडल और परियोजनाओं का खाका
बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीनों संभागों के संभागीय आयुक्तों ने एक-एक कर अपनी कार्ययोजना की जानकारी दी। बताया गया कि अब अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज की तर्ज पर ही मेरठ, कानपुर और मथुरा-वृंदावन के लिए समेकित विकास मॉडल अपनाया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों से विमर्श और विभिन्न विभागों के समन्वय के आधार पर इन तीनों शहरों में कुल 478 परियोजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई है। इनमें मथुरा-वृंदावन में 258, मेरठ में 111, और कानपुर में 109 परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। इन परियोजनाओं को अल्पकालिक, मध्यमकालिक और दीर्घकालिक श्रेणियों में विभाजित कर स्पष्ट समयसीमा तय की गई है।
पहले चरण में प्राथमिकताएं
पहले चरण की कार्ययोजना के रूप में वर्ष 2025-26 में मेरठ में 11, कानपुर में 13 और मथुरा-वृंदावन में 14 प्राथमिक परियोजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा। इन परियोजनाओं में यातायात सुधार, चौराहों का पुनर्विकास, मल्टीलेवल पार्किंग, हरित क्षेत्र, सड़क सुधार, बिजली लाइनों का भूमिगतकरण, जल प्रबंधन, पर्यटन सुविधाओं का उन्नयन और शहरी सौंदर्यीकरण जैसी मूलभूत जरूरतों को प्राथमिकता दी गई है।
मुख्य परियोजनाएं
मुख्यमंत्री ने मेरठ में प्रस्तावित बिजली बम्बा बाईपास को लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर की तर्ज पर पीपीपी मोड में विकसित करने की संभावना तलाशने का निर्देश दिया। इसके अलावा, हापुड़ अड्डा से गांधी आश्रम तक चौड़ीकरण, 19 प्रमुख चौराहों पर जंक्शन इम्प्रूवमेंट और जल पुनर्चक्रण व्यवस्था जैसी परियोजनाएं प्रस्तावित हैं।
कानपुर के विकास का आधार “रूटेड इन लेगेसी, राइजिंग टू टुमॉरो” की अवधारणा होगी। इसमें मैनावती मार्ग चौड़ीकरण, मल्टीलेवल पार्किंग, ग्रीन पार्क के आसपास शहरी डिजाइन सुधार, मकसूदाबाद सिटी फॉरेस्ट, मेट्रो विस्तार और ग्रेटर कानपुर के रूप में नए विस्तार क्षेत्र की दृष्टि शामिल है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: India News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से लाया गया, NIA ने एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार
Leave a Reply