India News: राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी सहित कई दिग्गजों ने फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की

कई दिग्गजों ने फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की

यूनिक समय, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के सबसे चहेते और दमदार अभिनेता, ‘ही मैन’ धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। 89 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया, जिसके साथ ही भारतीय सिनेमा के एक सुनहरे और शानदार युग का अवसान हो गया। अभिनेता धर्मेंद्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे, और बीती रात उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था। उनके निधन पर पूरे देश में शोक व्याप्त है। इस दौरान देश के तमाम राजनीतिक हस्तियों ने भी शोक व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए x पर लिखा कि “जाने-माने एक्टर और पूर्व सांसद श्री धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है। सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक, उन्होंने अपने दशकों लंबे शानदार करियर में कई यादगार परफॉर्मेंस दीं। भारतीय सिनेमा की एक बड़ी हस्ती के तौर पर, वह अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जो कलाकारों की नई पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि “धर्मेंद्र जी के जाने से इंडियन सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है। वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, एक ज़बरदस्त एक्टर थे जो अपने हर रोल में चार्म और गहराई लाते थे। जिस तरह से उन्होंने अलग-अलग रोल किए, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ। धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और प्यार के लिए भी उतने ही जाने जाते थे। इस दुख की घड़ी में, मेरी दुआएं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के साथ हैं। ओम शांति।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर कहा कि “अपने बेहतरीन अभिनय से 6 दशकों तक हर देशवासी के दिल को छूने वाले धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। एक सामान्य परिवार से आकर उन्होंने फिल्म जगत में अपनी अमिट पहचान बनाई। धर्मेंद्र जी उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक रहे, जिन्होंने जिस किरदार को छुआ, वह जीवंत बन उठा और अपनी इसी कला के माध्यम से उन्होंने हर आयु-वर्ग के करोड़ों दर्शकों का दिल जीता। अपने अभिनय से वे सदैव हमारे बीच रहेंगे। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति शांति शांति”

राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर कहा कि “महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। सिनेमा में लगभग सात दशकों के उनके अद्वितीय योगदान को हमेशा सम्मान और मोहब्बत के साथ याद रखा जाएगा। धर्मेंद्र जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं।”

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि:

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर कहा कि “लोकप्रिय फिल्म अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं कला व फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Tech News: 8,000mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 की पावर के साथ जल्द लांच होगा OnePlus Ace 6T

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*