Dehradun News: पुलिस ने अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया

अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार

यूनिक समय, नई दिल्ली। देहरादून पुलिस ने अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया है, जिनमें से एक को फर्जी दस्तावेज बनाने और अवैध रूप से भारत में रहने के गंभीर आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई से देहरादून में अवैध घुसपैठ और फर्जी पहचान बनाने वाले गिरोहों पर नकेल कसने की उम्मीद है।

गिरफ्तार महिला का विवरण

गिरफ्तार महिला, जिसका असली नाम बबली खातून बताया जा रहा है, ने भारत आने के बाद भूमि शर्मा नाम से फर्जी पहचान बनाई। अभियुक्ता कोविड महामारी के दौरान अवैध रूप से सीमा पार कर भारत आई थी। भूमि शर्मा के नाम से महिला ने आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे जरूरी भारतीय दस्तावेज बनवा लिए थे, जो जांच में नकली पाए गए।

भारत में अवैध तरीके से रहने और अपनी पहचान छिपाने के लिए, बबली खातून (भूमि शर्मा) ने देहरादून में ही एक हिंदू युवक से विवाह कर लिया था। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध फर्जी दस्तावेज बनाकर भारत में रहने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब फर्जी दस्तावेज बनाने में उसकी सहायता करने वाले लोगों की तलाश कर रही है।

दूसरी महिला को डिपोर्ट करने की तैयारी

पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई एक अन्य बांग्लादेशी महिला भी मिली है यह महिला वर्ष 2023 में अवैध रूप से सीमा पार कर भारत आई थी। हिरासत में ली गई महिला यहाँ मजदूरी का कार्य करती थी। भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार, इस महिला को जल्द ही बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा।

‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत कार्रवाई

देहरादून पुलिस द्वारा यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य जनपद में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर शिकंजा कसना है। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस द्वारा पूर्व में भी 17 बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है। फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध रूप से रह रहे 08 बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा जा चुका है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Ayodhya: PM मोदी और मोहन भागवत ने राम मंदिर के शिखर पर फहराया भगवा ध्वज; सीएम योगी ने बताया ‘नए युग का आरंभ’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*