Pakistan: पाक सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन को दी उनसे मिलने की अनुमति

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन को मिली उनसे मिलने की अनुमति

यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अदियाला जेल में बिगड़ती सेहत और सुरक्षा को लेकर देश में भारी अफरातफरी का माहौल है। मंगलवार को जेल के बाहर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों के भारी हंगामे और प्रदर्शन के बीच, इमरान खान की बहन को उनसे मिलने की अनुमति मिल गई है। इमरान की सभी बहनें और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी पिछले कई दिनों से उनसे मुलाकात की इजाजत का इंतजार कर रहे थे।

देशभर में प्रदर्शन और धारा 144

इमरान खान के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच, पीटीआई समर्थकों ने रावलपिंडी और इस्लामाबाद में बड़े स्तर पर सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करने का ऐलान किया था।

प्रदर्शनों की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तानी प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रावलपिंडी में धारा 144 लागू कर दी है। डिप्टी कमिश्नर रावलपिंडी डॉ. हसन वकार चीमा ने पंजाब संशोधन अधिनियम 2024 के तहत 1 से 3 दिसंबर तक इसे लागू करने का आदेश दिया है। इस दौरान पांच या उससे अधिक लोगों की किसी भी तरह की सभा, मीटिंग, धरना, रैली, जुलूस, प्रदर्शन या इसी तरह की कोई गतिविधि पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।

जेल के बाहर परिवार का जमावड़ा

इमरान खान की बहनें और सोहेल अफरीदी पिछले कई दिनों से उनसे मुलाकात की इजाजत दिलाने के लिए अदियाला जेल के बाहर डेरा डाले हुए थे। भारी हंगामे के बीच प्रशासन ने इमरान की एक बहन को जेल के अंदर बुलाने की अनुमति दी है। इमरान की लगातार बिगड़ती सेहत को लेकर पाकिस्तान की राजनीति में कयासों का बाजार गर्म है और यह मामला इस्लामाबाद हाईकोर्ट तक भी पहुँच चुका है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Cricket News: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया धमाल, बने सबसे कम उम्र के शतकवीर

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*