Bollywood: कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन अगले महीने उदयपुर में करेंगी डेस्टिनेशन वेडिंग

कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन

यूनिक समय, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन की शादी की खबरें सामने आ रही हैं। चर्चा है कि नूपुर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड, मशहूर गायक स्टेबिन बेन के साथ अगले महीने यानी जनवरी 2026 में सात फेरे लेंगी। यह शादी राजस्थान के उदयपुर में एक भव्य समारोह में होने वाली है।

कब और कहाँ होगी शादी?

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी 8 और 9 जनवरी 2026 को उदयपुर के आलीशान फेयरमोंट पैलेस में होगी। 8 जनवरी को मेहंदी और संगीत जैसे प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे, जबकि 9 जनवरी को मुख्य शादी की रस्में पूरी की जाएंगी।

यह शादी बेहद निजी लेकिन भव्य होगी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों के साथ बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल होंगे। नूपुर की बहन कृति सेनन और उनके दोस्तों का आना भी तय है।

कौन हैं नूपुर के होने वाले दूल्हा ?

नूपुर सेनन के मंगेतर स्टेबिन बेन भारतीय संगीत उद्योग का एक जाना-माना नाम हैं। वह एक लोकप्रिय गायक और प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने कई चार्टबस्टर गाने दिए हैं।स्टेबिन ने ‘साहिबा’, ‘थोड़ा थोड़ा प्यार’, और ‘रूला के गया इश्क’ जैसे कई हिट गाने गाए हैं। स्टेबिन एक बहुमुखी कलाकार हैं और उन्होंने बॉलीवुड के कई संगीतकारों और अभिनेताओं के साथ काम किया है।

नूपुर खुद पिछले कुछ समय से म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं और जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में भी डेब्यू करने वाली हैं। हालांकि, इस कपल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते या शादी की तारीख को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: UP: योगी सरकार का बड़ा एक्शन; UP के 17 नगर निकायों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान तेज

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*