UP News: महापरिनिर्वाण दिवस पर CM योगी का बड़ा ऐलान; बाबासाहेब की प्रतिमाओं के चारों ओर सुरक्षात्मक बाउंड्री वॉल बनेगी

महापरिनिर्वाण दिवस पर CM योगी का बड़ा ऐलान

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की। हजरतगंज स्थित अंबेडकर महासभा कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सीएम योगी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि बाबासाहेब की हर प्रतिमा के चारों ओर सुरक्षात्मक बाउंड्री वॉल बनाई जाए, ताकि शरारती तत्वों द्वारा मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ को रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिन प्रतिमाओं पर छत नहीं है, वहां छत बनवाई जाएगी।

चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के लिए मानदेय की गारंटी

सीएम योगी ने सामाजिक न्याय की दिशा में एक और पहल का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल द्वारा उठाए गए चतुर्थ श्रेणी संविदा सफाई कर्मियों की समस्या पर सरकार ने निर्णय ले लिया है। एक कॉरपोरेशन का गठन किया गया है और अगले एक-दो महीनों में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर चतुर्थ श्रेणी और संविदा कर्मी को न्यूनतम मानदेय की गारंटी सरकार की ओर से मिले।

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के ‘नए भारत’ की ओर बढ़ने का जिक्र किया और कहा कि पंचतीर्थ का निर्माण तथा छात्रों के लिए नई छात्रवृत्ति योजनाएं बाबासाहेब के समानता और आत्मसम्मान के विचारों को आगे बढ़ा रही हैं।

विपक्ष ने सरकार को घेरा

महापरिनिर्वाण दिवस पर, उत्तर प्रदेश की राजनीति में तीखी बयानबाजी भी देखने को मिली, जहां विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार पर डॉ. अंबेडकर के प्रति दुर्भावनापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 6 दिसंबर के कार्यक्रम की अनुमति रद्द होने पर नाराजगी जताई। सपा ने इसे अलोकतांत्रिक और बाबा साहब के प्रति दुर्भावनापूर्ण बताया। सपा नेता आरके चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ वोट के लिए बाबा साहब का नाम लेती है।

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने नोएडा में प्रस्तावित अपनी रैली रद्द कर दी। उन्होंने कारण बताया कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था के चलते कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को होने वाली असुविधा की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया। वह अपने आवास पर ही डॉ. आंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी।

एक बयान में BSP सुप्रीमो ने कहा, “महान लोगों की जयंती और पुण्यतिथि पर, बहुजन समाज के संतों, गुरुओं और महापुरुषों की याद में बनी जगहों पर भीड़ जमा होती है। इस दौरान, मैंने महसूस किया है कि मेरे दौरे के लिए सरकार के ज़रूरी सुरक्षा इंतज़ाम, हालांकि ज़रूरी हैं, लोगों को काफ़ी परेशानी देते हैं।”

सीएम योगी का पलटवार

सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए उन्हें आरक्षण और डॉ. अंबेडकर का विरोधी बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रहते अखिलेश ने दलित कर्मचारियों का प्रोन्नति में आरक्षण खत्म किया और दो लाख दलित कर्मियों को पदावनत कर अपमानित किया था। डॉ. अंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने सीएम योगी से मुलाकात कर सरकारी पाठ्यक्रमों में संविधान की उद्देशिका और अन्य महत्वपूर्ण विषयों को शामिल करने का भी आग्रह किया।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: India News: इंडिगो संकट गहराया; 5 दिनों में 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द, 3 लाख यात्री प्रभावित

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*