
यूनिक समय, नई दिल्ली। आज के डिजिटल युग में गूगल अकाउंट (Google Account) लगभग हर ऑनलाइन गतिविधि की रीढ़ बन चुका है, इसलिए इसकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। इसी बीच, अमेरिका की साइबर डिफेंस एजेंसियों ने Google, Apple और Microsoft के यूजर्स को पासवर्ड और अकाउंट सिक्योरिटी को लेकर एक गंभीर अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट एक नए तरीके के स्कैम के खुलासे के बाद आया है, जिसके जरिए हैकर्स जीमेल अकाउंट को निशाना बना रहे हैं।
गूगल अकाउंट हैकिंग का नया तरीका
साइबर स्कैमर्स आजकल अकाउंट हैक करने के लिए एक नई तरकीब अपना रहे हैं।यूजर्स को पहले नकली अकाउंट रिकवरी सिक्योरिटी कोड वाले मैसेज मिलते हैं, जिससे उन्हें लगता है कि उनके अकाउंट में कोई समस्या है। इसके तुरंत बाद स्कैमर्स खुद यूजर्स को कॉल करते हैं। वे खुद को गूगल या किसी अन्य अधिकारी के रूप में पेश करते हैं।
वे यूजर्स को अकाउंट बंद होने या ब्लॉक होने का डर दिखाकर मैसेज में आए सिक्योरिटी कोड को पूछते हैं। यदि यूजर डरकर कोड साझा कर देता है, तो स्कैमर तुरंत पासवर्ड बदलकर अकाउंट का सारा एक्सेस अपने पास ले लेते हैं। एक बार जीमेल का एक्सेस हैकर के पास चले जाने का मतलब है कि आपके सभी लिंक्ड डिजिटल अकाउंट्स, निजी डेटा और ऑनलाइन वैलनेस पर गंभीर खतरा मंडरा सकता है।
गूगल स्कैम से ऐसे करें खुद का बचाव
गूगल यूजर्स को इस तरह के स्कैम से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए। जब भी कोई अकाउंट रिकवरी प्रोसेस शुरू किया जाता है, तो गूगल एक मैसेज भेजकर यह पूछता है कि क्या आपने ही कोड मंगवाया है। यदि आपने कोड नहीं मांगा है, तो आपको तुरंत उस मैसेज में जाकर ‘नहीं’ को सलेक्ट करना चाहिए।
यह बात हमेशा याद रखें कि गूगल (या एप्पल/माइक्रोसॉफ्ट) कभी भी अपने अकाउंट से जुड़ी किसी भी सुविधा या सुरक्षा के लिए यूजर्स को कॉल नहीं करता है। किसी भी अनजान व्यक्ति को, जो खुद को किसी कंपनी का अधिकारी बता रहा हो, भूलकर भी अपना ओटीपी, पासवर्ड या कोई सिक्योरिटी कोड साझा न करें। ये तीनों चीजें आपकी व्यक्तिगत संपत्ति हैं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: IndiGo Crisis: DGCA ने सीईओ पीटर एल्बर्स को किया तलब, मांगा हालिया परिचालन बाधाओं से जुड़ा व्यापक डेटा
Leave a Reply