Mission Shakti Center: डीएम-एसएसपी ने महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए किया मिशन शक्ति केन्द्र कक्ष का उदघाटन

मिशन शक्ति केन्द्र कक्ष का उदघाटन

यूनिक समय, तरौली (मथुरा)। डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी सिटी राजीव कुमार और मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने थाना जैंत पर मिशन शक्ति केन्द्र कक्ष का विधिवत उदघाटन किया।

इस अवसर पर थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक कार्यालय एवं सीसीटीएनएस कार्यालय का जीर्णोद्धार भी किया गया। साथ ही थाना परिसर में हनुमान के मंदिर की स्थापना भी की गई । आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए थाना परिसर में एक वाटर डिस्पेंसर भी स्थापित किया।

मिशन शक्ति केन्द्र का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित और सशक्त वातावरण उपलब्ध कराना है। इस मौके पर सीओ सदर संदीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक उमेश त्रिपाठी, निरीक्षक, विवेक कुमार, संजीव कुमार, उपनिरीक्षक संदीप कुमार, उपनिरीक्षक निशांत पायल, उपनिरीक्षक दुष्यंत कुमार, महिला उपनिरीक्षक काजल एवं प्रिय सिवाच आदि उपस्थित थे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura News: अनिरुद्ध आचार्य के बयान पर भड़की हिंदू महासभा, पुतला दहन कर मीडिया के समर्थन में नारेबाजी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*