
यूनिक समय, फरह (मथुरा)। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) मनीष मीणा ने गांव पींगरी का दौरा किया। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सपेरा समाज के लिए बनाए जा रहे आवासों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्माण कार्य में शासन के निर्देश और गुणवत्ता मानकों का पालन करने को कहा।
गांव पींगरी आए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी आवास के निर्माण का कार्य शासन के दिशा निर्देशों और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप समय सीमा में पूर्ण कराया जाए। इस काम की नियमित निगरानी भी सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर सीडीओ ने सभी लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। लाभार्थियों ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रशासन का आभार जताया।
लाभार्थियों से संवाद करते हुए सीडीओ ने उनकी समस्या और के काम के बारे में भी जाना। अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य के दौरान सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए लाभार्थियों को अस्थाई रूप से सुरक्षित और उपयुक्त स्थान पर विस्थापित किया जाए, जिससे उनको किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक एके उपाध्याय, बीडीओ नेहा रावत, सचिव एवं प्रधान आदि मौजूद थे।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई; 4.5 लाख की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
Leave a Reply