द मिलेनियम स्कूल में वार्षिक उत्सव ‘एकत्व’ भव्य रूप से सम्पन्न

The Millennium School Mathura

यूनिक समय, मथुरा। द मिलेनियम स्कूल का बहुप्रतीक्षित वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘एकत्व’ अत्यंत गरिमामय, अनुशासित एवं भव्य वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम न होकर भारतीय प्राचीन विरासत, वैज्ञानिक चेतना एवं आध्यात्मिक मूल्यों में निहित एकता की भावना का सशक्त उत्सव बनकर उभरा।

उत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने नृत्य, नाट्य एवं संगीत के माध्यम से केदारनाथ, बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, द्वारका, बालाजी, पद्मनाभस्वामी मंदिर एवं काशी जैसे पावन तीर्थ स्थलों की महत्ता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। प्रस्तुतियों में आस्था और विज्ञान के अद्भुत समन्वय को दर्शाते हुए यह संदेश दिया गया कि भारतीय संस्कृति परंपराओं के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी समृद्ध है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्द्रेश जी महाराज ने अपने प्रेरक आशीर्वचनों में विद्यार्थियों को भारतीय मूल्यों से जुड़ते हुए आधुनिक शिक्षा को अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट, महापौर, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सहायक आयुक्त सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यालय की विषयवस्तु, अनुशासन एवं मंचीय उत्कृष्टता की सराहना की।

इस अवसर पर सत्र 2025 के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के टॉपर्स तथा शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं व्यक्तित्व विकास को सुदृढ़ करते हैं। समग्र रूप से ‘एकत्व’ भारतीय विरासत में निहित एकता, समरसता और वैज्ञानिक चेतना का स्मरणीय उदाहरण रहा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*