सिद्धि विनायक महाविद्यालय में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन, शहर और देहात से भाग लेने को उमड़े खिलाड़ी

संवाददाता
यूनिक समय, गोवर्धन।
युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन श्री सिद्धि विनायक महाविद्यालय में किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए अधिकारियों ने बताया कि सब जूनियर बालिका वर्ग आठ सौ मीटर में कृष्णा चौधरी ने प्रथम, शिवानी ने लांग जम्प में प्रथम, सब जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में वोरपा टीम ने प्रथम, एथलेटिक्स स्पर्धाओं में सीनियर बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में कन्हैया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर श्रेणियों में बालक एवं बालिका वर्ग के लिए एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, जूडो और बैडमिंटन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र राणा, खंड विकास अधिकारी गिरीश पंत, नायब तहसीलदार सीपी यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन कसाना, श्रीमति स्वाति पांडे, दिलीप यादव, विश्वेंद्र सिंह, नरेश सिंह, अमित एवं श्री सिद्धिविनायक महाविद्यालय के डायरेक्टर नंदकिशोर शर्मा एडवोकेट, सचिव श्रीमती मधु शर्मा, प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा, उपनिदेशक विपुल शर्मा, सतीश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी भारत उपाध्याय एडवोकेट, खेलकूद प्रभारी दिलीप यादव तथा बालकृष्ण सैनी आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*