
मुख्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। मनोज उपाध्याय एवं योगेश चन्द्र शर्मा द्वारा यमुना कोल्ड स्टोर वाली भूमि पर, श्रीमान पैलेस के सामने, बल्देव रोड लक्ष्मीनगर में लगभग 8000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में सड़क, नाली निर्माण कर तथा विद्युत पोल स्थापित कर अनधिकृत रूप से भू-विभाजन कर कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस मामले में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा वाद ध्वस्त किया गया था। प्राधिकरण द्वारा 15 अप्रैल 2025 को ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे। निर्धारित समयावधि के भीतर विकासकर्ता द्वारा अनधिकृत कॉलोनी का निर्माण स्वयं नहीं हटाए जाने के कारण, प्राधिकरण ने सख्त कार्रवाई करते हुए आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार सचिव के नेतृत्व में कराई गई। ध्वस्तीकरण के दौरान प्राधिकरण के प्रवर्तन दल के साथ थाना यमुनापार का पुलिस एवं पीएसी मौजूद रहा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने चेतवनी देते हुए कहा कि भविष्य में भी बिना स्वीकृति विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध इसी प्रकार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
Leave a Reply