
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर और पूर्वी भारत के विशाल हिस्से में बुधवार को प्रकृति का दोहरा प्रकोप देखने को मिला। राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ घने कोहरे और ‘गंभीर’ श्रेणी के प्रदूषण ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। ‘जीरो विजिबिलिटी’ के कारण दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन यात्रियों की मुसीबतों का केंद्र बन गए हैं। आलम यह है कि रनवे पर घना कोहरा छाए रहने के कारण उड़ानों का संचालन किसी चुनौती से कम नहीं रह गया है।
हवाई सेवाओं पर कोहरे की मार
बुधवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से सामने आए दृश्य डराने वाले हैं, जहाँ कोहरे की मोटी चादर ने सब कुछ ढक दिया है। फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, मौसम की खराब स्थिति के चलते बुधवार को कम से कम 20 उड़ानें रद्द कर दी गईं। मंगलवार को जहाँ 270 उड़ानें प्रभावित थीं, वहीं बुधवार को यह संख्या और बढ़ गई। कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें घंटों की देरी से चल रही हैं। इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया जैसी कंपनियों ने यात्रियों को घर से निकलने से पहले अपना ‘फ्लाइट स्टेटस’ चेक करने और पर्याप्त समय पहले एयरपोर्ट पहुंचने की हिदायत दी है।
रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी भीड़
सिर्फ आसमान ही नहीं, बल्कि जमीन पर भी रफ्तार सुस्त पड़ गई है। उत्तर भारत से आने वाली अधिकांश ट्रेनें घने कोहरे की वजह से अपने निर्धारित समय से 3 से 6 घंटे की देरी से चल रही हैं। नई दिल्ली और आनंद विहार जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को कड़ाके की ठंड में खुले प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का इंतजार करते देखा गया। कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है, जिससे यात्रियों का पूरा शेड्यूल बिगड़ गया है।
जहरीली हुई हवा
ठंड और कोहरे के साथ ‘स्मॉग’ (Smog) ने दिल्ली की हवा को खतरनाक बना दिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार सुबह दिल्ली का औसत AQI 355 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। चांदनी चौक में एक्यूआई 382, आनंद विहार में 374 और अशोक विहार में 362 तक पहुंच गया है। स्मॉग और कोहरे के मिलन से दृश्यता तो कम हुई ही है, साथ ही सांस के मरीजों और बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं भी बढ़ गई हैं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: BlueBird Block-2: इसरो ने रचा इतिहास; अंतरिक्ष में स्थापित किया दुनिया का सबसे बड़ा कमर्शियल कम्युनिकेशन सैटेलाइट
Leave a Reply