UP News: विधानसभा में सीएम योगी का ‘रौद्र रूप’; बोले— “अतिक्रमण पर बुलडोजर रुकने वाला नहीं”

विधानसभा में सीएम योगी का 'रौद्र रूप'

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पुराने तेवर में नजर आए। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखे प्रहार किए और प्रदेश की कानून-व्यवस्था से लेकर विकास के मॉडल तक पर बेबाक बात रखी। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि राज्य में किसी भी ऐतिहासिक स्मारक या सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और ‘बुलडोजर’ की कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी।

सीएम का कड़ा संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में दहाड़ते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और कानून का राज सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अतिक्रमण करने वाली प्रवृत्ति पर प्रहार करते हुए कहा कि “मैं इस सदन को भरोसा दिलाता हूं, जो भी किसी स्मारक या ऐतिहासिक जगह पर अतिक्रमण करेगा, चाहे वह कोई भी हो, मैं उसे नहीं छोड़ूंगा। अवैध कब्जे पर बुलडोजर को चलने से कोई नहीं रोक सकता।”

सपा पर शायराना तंज

विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने मशहूर शेर का सहारा लिया। उन्होंने सपा की ओर इशारा करते हुए कहा, “तू इधर-उधर की बात न कर, यह बता कि काफिला क्यों लुटा।” उन्होंने आरोप लगाया कि 2017 से पहले समाजवादी पार्टी ने पूरे राज्य के लिए ‘पहचान का संकट’ पैदा कर दिया था और प्रदेश को अराजकता के तांडव में झोंक दिया था। उन्होंने पीडीए (PDA) के मुद्दे पर भी घेरा और पूछा कि क्या पूजा पाल पीडीए का हिस्सा नहीं थीं?

यूपी में विकास की ‘एक्सप्रेस’ रफ्तार

सीएम योगी ने आंकड़ों के जरिए बताया कि कैसे पिछले 8 सालों में यूपी की तस्वीर बदली है। 2017 से पहले यूपी में केवल डेढ़ एक्सप्रेसवे था, आज 21 एक्सप्रेसवे हैं। अगर आगामी परियोजनाएं पूरी होती हैं, तो देश का 60% एक्सप्रेसवे अकेले यूपी में होगा। पहले सिर्फ 2 एयरपोर्ट चालू थे, आज 16 एयरपोर्ट संचालित हैं। अगले महीने जेवर (नोएडा) में भारत का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने जा रहा है। यूपी में देश का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क (16,000 किमी) और सबसे ज्यादा मेट्रो लाइनें हैं।

बदली है दुनिया की सोच

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज जब यूपी का कोई नागरिक बाहर जाता है, तो उसे सम्मान की नजर से देखा जाता है। आज दुनिया मान रही है कि यूपी सुरक्षा और विकास के मामले में बेहतरीन काम कर रहा है। उन्होंने विपक्ष को सलाह दी कि जो नसीहत वे आज दे रहे हैं, अगर 9 साल पहले अपनी सरकार को दी होती, तो प्रदेश का भला हो गया होता।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Breaking News: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने मिलाया हाथ; BMC चुनाव के लिए किया ऐतिहासिक गठबंधन का ऐलान

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*