Mathura News: आबकारी व पुलिस की संयुकत कार्रवाई; एक्सप्रेस वे पर चेकिंग के दौरान बरामद हुई 600 बोतल शराब

एक्सप्रेस वे पर बरामद हुई 600 बोतल शराब

यूनिक समय, मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम और मांट पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक लोडिग गाड़ी से शराब की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गाड़ी से छह सौ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।

अबकारी निरीक्षक भीम कुमार तिवारी आबकारी टीम और थाना मांट में तैनात उप निरीक्षक भुवनेश कुमार दीक्षित अपनी टीमों के साथ यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन संख्या 95-300 पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजरती एक लोडिंग गाड़ी को चेक करने के लिए टीम ने रोक लिया। चेकिंग के दौरान गाड़ी के अंदर रखी 600 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने इस मामले में गाड़ी लेकर आ रहे गांव लोहाखुर्द थाना सदर बाजार जिला झज्जर हरियाणा सागर व साहिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बरामद शराब और गाड़ी को जब्त कर लिया।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: UP News: अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर PM मोदी ने किया 230 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*