Mathura News: जिलाधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का औचक निरीक्षण, अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का औचक निरीक्षण

यूनिक समय, मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने ग्राम बाद स्थित ईवीएम–वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई एवं रखरखाव की समीक्षा की गई। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का निरीक्षण करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. पंकज कुमार वर्मा को निर्देश दिए कि वेयरहाउस परिसर में और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए। जिससे सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ हो सके। इसके साथ ही निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वेयरहाउस परिसर में लगे अग्निशमन यंत्रों की एक्सपायरी तिथि की नियमित जांच अवश्य कराई जाए।

निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग प्रथम के अधिशासी अभियंता गुलवीर सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खंडेलवाल एवं विभिन्न राजनीतिक दलों कांग्रेस से बलवीर सिंह धनगर,अशोक कुमार, समाजवादी पार्टी से सोनू सिंह,नजीम अब्बासी एवं बहुजन समाज पार्टी से विक्रम सिंह मौजूद थे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Vrindavan: रंगनाथ मन्दिर में बैकुंठ एकादशी पर खुला बैकुंठ द्वार; उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*