UP News: अयोध्या में आज होगा रामलला का दिव्य अभिषेक; प्रतिष्ठा द्वादशी पर पहुंचेंगे राजनाथ सिंह और सीएम योगी

प्रतिष्ठा द्वादशी पर होगा रामलला का दिव्य अभिषेक

यूनिक समय, नई दिल्ली। राम नगरी अयोध्या में आज आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ (प्रतिष्ठा द्वादशी) के पावन अवसर पर प्रभु रामलला का भव्य अभिषेक किया जाएगा। इस ऐतिहासिक धार्मिक अनुष्ठान के साक्षी बनने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच रहे हैं। पूरी धर्मनगरी जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान है।

रक्षा मंत्री का विशेष कार्यक्रम

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। उनका आज का कार्यक्रम बेहद खास और धार्मिक महत्व वाला है। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच होने वाले रामलला के विशेष अभिषेक और पाटोत्सव अनुष्ठान में वह शामिल होंगे। मंदिर परकोटा में नवनिर्मित अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर रक्षा मंत्री भव्य ध्वजारोहण करेंगे। वे मंदिर के शेष निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा भी लेंगे। अनुष्ठान के पश्चात रक्षा मंत्री अंगद टीला परिसर में आयोजित एक विशाल समारोह को संबोधित करेंगे, जिसके बाद दोपहर 3:20 बजे प्रस्थान करेंगे।

वैदिक रीति से होगा पूजन

शास्त्रों के अनुसार, प्रतिष्ठा द्वादशी वही तिथि है जब प्रभु रामलला अपने भव्य महल में विराजे थे। इस उपलक्ष्य में चल रहे पाटोत्सव के अंतर्गत मंदिर में यज्ञ, हवन और विशेष पूजन की परंपरागत विधियां संपन्न की जा रही हैं। देश के जाने-माने संत-महात्मा और धर्माचार्य इस दिव्य क्षण में शामिल हो रहे हैं। रामलला को विशेष राजसी भोग और नए वस्त्र धारण कराए गए हैं।

सुरक्षा के कड़े पहरे में ‘राममय’ अयोध्या

प्रतिष्ठा द्वादशी और वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए अयोध्या को एक किले में तब्दील कर दिया गया है। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल और एटीएस की तैनाती की गई है। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए दर्शन और आवागमन के लिए विशेष रूट तैयार किए गए हैं ताकि किसी को असुविधा न हो। पूरी अयोध्या को दीपों और फूलों से सजाया गया है। जगह-जगह रामकथा और भजन-कीर्तन के आयोजन हो रहे हैं।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Mathura News: जिलाधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का औचक निरीक्षण, अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*